कीकली रिपोर्टर, 12 जून, 2019, शिमला

जी0 पी0 ओ0 शिमला मंडल के सहयोग से मशोबरा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घैणी में फिलैटली सेमीनार व् क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी । दो चरणों में आयोजित समारोह में प्रथम चरण में क्विज प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें स्कूल के चार सदनों के 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया । दूसरे चरण में फिलैटली सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें 60  बच्चों एवम स्कूल शिक्षकों ने शिरकत की ।

सेमिनार में फिलैटली ब्यूरो  इन्चार्ज डी.डी. शर्मा  द्वारा फिलैटली के महत्त्व के बारें में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई । साथ ही विभाग की  विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया गया । सेमिनार एवं क्विज के सफल आयोजन के दौरान 01 नया पी डी स्कूल स्तरीय क्लब खाता व 09 नए व्यक्तिगत पी डी खाते खोले गए ।

समारोह आयोजन में स्कूल प्रधानाचार्य अशोक शर्मा संयोजक  डॉक्टर राजेश शर्मा व् हरनाम सिंह सहित फिलैटली  शाखा मंडल कार्यालय से ललित कुमार शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे । प्रतियोगिता में विजेताओं का आंकलन स्कूल प्रधानाचार्य अशोक शर्मा व संयोजक डॉक्टर राजेश शर्मा द्वारा किया गया । इस दौरान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया । आयोजन में आए बच्चे  व शिक्षक अत्यंत प्रभावित हुए और उन्होनें विभाग से भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करते रहने का आग्रह किया ।

Previous articleब्लू बेलज स्कूल ढली में कहानी, कविता व भाषण प्रतियोगिता
Next articleफागली स्कूल में कश्मीरी व हिमाचली संस्कृति का मिलन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here