कीकली रिपोर्टर, 14 अगस्त, 2019, शिमला

टूटी कंडी स्थित स्वर्ण पब्लिक स्कूल में स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया । इस उपलक्ष पर प्रात: काल विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्य सीमा मेहता ने तरंगा फहराया । इसके उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । पहली कक्षा ने स्वतन्त्रता दिवस की कविताएं सुनाईं । एकता, हर्ष, मयंक वैष्णवी, जैस्मिन ने स्वतन्त्रता सैनानियों पर लघू नाटिका प्रस्तुत की । कृष्णांश ने भगत सिंह, एकता ने रानी झाँसी, सारिका, मनन, संस्कृति, रीतिका, पार्थ, लक्ष्य ने चंद्र शेखर आजाद, हजरत बेगम, भगत सिंह व चाचा नेहरू का किरदार निभाया ।

‘तेरी है जमीं’ समूह गान चौथी कक्षा द्वारा प्रस्तुत किया गया । छठी कक्षा ने रक्षा बंधन और दनिश, नितिन, आदित्य, ईशान, अभिषेक, अर्पित, अभी राणा ने ‘स्वर्ग से सुंदर देश हमारा’ समूह गान प्रस्तुत किया । लवप्रीत, मयंक, सांगरा ने देश भक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया । श्रीष्टि,पुर्णिमा, वंशिका, काव्य, पायल, महक ने देश रंगीला पर नृत्य कर सबको झूमने पर विवश किया । डेनिम, हरप्रीत, डिंपल ने स्वतन्त्रता दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए ।

विद्यालय परिसर में राखी मेकिंग व राष्ट्रीय चिन्ह की प्रतियोगिता करवाई गई । इस प्रतियोगिता में ईशा ने प्रथम स्थान हासिल किया । कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों ने आपस में राखियाँ बांधी व मिठाइयाँ बांटी । प्रधानाचार्य ने सभी को स्वतन्त्रता दिवस और रक्षा बंधन की शुभकामनाएँ दीं ।

Previous articleऔर्किड में नन्हों ने आन बान और शान के साथ स्वतन्त्रता दिवस किया सैलीब्रेट
Next articleजे॰सी॰बी स्कूल ने मनाया 73वां स्वतन्त्रता दिवस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here