स्वर्ण पब्लिक स्कूल में चनाव प्रतियोगिता 4-4-22 को टूटी कण्डी स्थित्त स्वर्ण पलिक स्कूल में चुनाव प्रतियोगिता का आयोजन किया जाया । यह प्रतियोगिता चार सदनों रोज़ , लोट्स , स्यूलीम, लीली के विद्यार्थियों के बार हेड बॉय, हेड गर्ल , कैप्टन, वाइस कैप्टन के लिए करवा गई विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के बीच वोट देने के लिए अच्छा खासा उत्साह देखा गया। तीसरी से दस कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों ने अपने पसंदीदा प्रतिनिधि को जीत्ताने के लिए खूब जोश दिखाया। विद्यार्थियों ने शांन्तिपूर्वक और समाजिक दूरी बनाकर निर्धारित समय पर चुनाव को सफल बनाया। और अंत में अध्यापको द्वारा वोटो की गणना करके विजेताओं का चयन किया। हेड वॉय अभय चौहान, हेड गर्ल न्यासा अनुशासन कैप्टन वाइस कैप्टन त्रिशला,अभी राणा रोज सदन में रोनी,रिया लोट्स में इशान, स्नेहा ,ट्यूलीप में मेधा,सुर्याश लीली दिव्यांश ईशा, सांस्कृतिक क्रिया कलाप कैप्टन के रुप में गौरव ने जीत हासिल की। स्कूल की प्रधानाचार्या श्री मति सीमा मेहता द्वारा चुनाव के महत्व को बताते हुए उन्हें चुनाव कार्य सही तरीके से निश्चित होने पर शुभकामाना दी और विद्यार्थियों को भारी विष्य में अच्छा नेतृत्व करने के लिए प्रेरित किया।