राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 15 अक्टूबर, 2015, शिमला
हिमाचल विश्वविद्यालय के मॉडल स्कूल द्वारा गुरूवार को स्कूल का 16वां वार्षिक उत्सव विश्वविद्यालय के सभागार में मनाया गया। इस उत्सव के दौरान जहां स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी तो वहीं स्कूल के मेधावी बच्चों को भी इस कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर विवि के कुलपति प्रो. एडीएन वाजपेयी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अनुशासन को प्राथमिकता देनी चाहिए जिससे भविष्य में एक सभ्य नागरिक के रूप में उनका सर्वांगीण विकास हो पायेगा।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को किताबी पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, राष्ट्रीय सेवा योजना, एन.सी.ए., सांस्कृतिक विधाओं तथा अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए, जिससे उन्हें चहुमुखी विकास प्राप्त करने में सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सूचना तकनीकी ने शिक्षा के क्षेत्र में अहम स्थान ग्रहण कर लिया है और ऐसे में छात्र-छात्राओं को सूचना तकनीकी के सहयोग से बेहतरीन प्रदर्षन करने का प्रयास करना चाहिए। मॉडल स्कूल के अध्यक्ष, अधिष्ठाता अध्ययन आचार्य लक्ष्मण सिंह ठाकुर ने कहा कि बहुत थोड़े समय में इस स्कूल ने अच्छे परिणाम देकर यहां के षिक्षकों की मेहनत को भी प्रदर्शित किया है।
उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में इस स्कूल के परिसर में और कमरे जुड़े जाऐंगे तथा आवष्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य डा. उमेश मोदगिल ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा इस विद्यालय की गतिविधियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। कुलपति ने इस अवसर पर मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए इस अवसर पर अविभावक वर्ग के अतिरिक्त विश्वविद्यालय मॉडल स्कूल के शिक्षक भी उपस्थित थे।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में वंदना, नाटी, मायें, कार्टून डांस भी प्रस्तुत किए गए।