कीकली रिपोर्टर, 17 अक्टूबर, 2018, शिमला
दशहरा के पावन पर्व के अवसर पर राजधानी के सेंट थॉमस स्कूल के नन्हों द्वारा लघु नाटिका का खूबसूरत मंचन किया गया। बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में सुंदर संदेश देती लघु नाटिका के नन्हें किरदारों के मनमोहक दृश्यों ने सबका मन मोह लिया। स्कूल के पहली व दूसरी कक्षा के नन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गयी लघु नाटिका में किरदारों के प्रयासों को हर किसी ने सराहा व बच्चों के उत्साह की तारीफ की।
लघु नाटिका में कक्षा पहली के छात्र अर्णव भट्ट ने श्री राम व पहली कक्षा की ही छात्र कृति सिंह ने माता सीता का किरदार निभाया। अन्य किरदारों में कक्षा पहली के चिराग ने लक्ष्मण व अथर्व पठानिया ने श्री राम भक्त पवन पुत्र हनुमान का रोल अदा किया। तो वहीं दूसरी कक्षा की जानवी वर्मा ने मृग व रामप्रताप संपाती बने। राजा के पार्ट में दीवित तो वहीं अन्य लोग किरदारों में कक्षा पहली से भूमिका, अनुकल्प, मानिका, संयम, रिदा, दीपांशी, दिया, सेंजल सूद, शुभम, राजवीर, कृष व अंशित शर्मा ने पार्ट अदा किया।
कार्यक्रम के आरंभ में दूसरी कक्षा के माही ने भूमिका और कार्यक्रम के अंत में पहली कक्षा की कनिष्का ने कविता पाठ सुनाया।