राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 5 मई, 2016, शिमला
राजकीय माध्यमिक पाठशाला बतीऊडा में मुख्याध्यापक राजेंद्र सिंह कंवर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पर्यावरण जागरूकता अभियान मनाया गया। इसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। अभियान के दौरान गांवों के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। विद्यार्थियों ने बतीऊडा, बतलाड़ गांवों व पाठशाला के आस-पास सफाई तथा जल स्त्रोतों को साफ किया गया। इसके बाद पाठशाला में वाद-विवाद, नारा लेखन भाषण चित्रकला तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।