राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 31 अगस्त, 2016, शिमला
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भौंठ शिक्षा खंड शिमला में विद्यालय की प्रधानाचार्य लक्ष्मी नेगी की अध्यक्षता में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। यह आयोजन ग्राम पंचायत भौंठ के अंतर्गत पडऩे वाले वन क्षेत्र (दूधली) में किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा सातवीं के 16 तथा जमा एक के 14 छात्रों ने भाग लिया व करीब 40 वृक्षों को रोपित किया। इसमें छात्र-छात्राओं में विक्रम, महक, फूलचंद, तनीशा, प्रीति, कंचन अंकित व आरती ने भाग लिया। इस अवसर पर इको क्लब के इंचार्ज अनिल शर्मा, वरिष्ठ प्रवक्ता नरेंद्र शर्मा व प्रवक्ता इतिहास सविता चौहान ने भी वृक्षा रोपण किया और उसकी महत्ता पर भी प्रकाश डाला।