राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 12 अक्टूबर, 2015, शिमला
शिमला मे सेंट एडवर्ड स्कूल ने रविवार को स्कूल के छोटे बच्चों के लिए वार्षिक समारोह का आयोजन किया। यह आयोजन स्कूल के नर्सरी और केजी के बच्चों के लिए किया गया। नन्हें मुन्ने बच्चों ने इस समारोह को बड़ी धूमधाम से मनाया। समारोह को तीन चरणों में मनाया गया। पहले चरण के समारोह की मुख्यातिथि स्कूल के पूर्व अध्यापक उमा शर्मा तथा दूसरे चरण के समारोह की मुख्यातिथि राज शर्मा जबकि तीसरे चरण के समारोह में शशि शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल के प्रधानचार्य अनिल सकवेयरा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।
मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंधक फ्रांसिस जेबियर प्रधानचार्य फादर अनिल सकवेयरा उप प्रधानाचार्य फादर नवीन स्कूल के सभी अध्यापक स्कूल स्टाफ छात्र व भारी संख्या में अभिभावक मौजूद थे। इस मौके पर छात्रों ने कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम की शुरुआत बड़े छात्रों द्वारा ने प्रार्थना गीत के साथ की। कार्यक्रम में नन्हे मुन्हे बच्चों ने योगा प्रस्तुत किया जिसे सभागार में बैठे अभिभावकों ने खूब पसंद किया।
कार्यक्रम में शास्त्रीय संगीत भी प्रस्तुत किया गया। समारोह का मुख्य आकर्षण सेल्फिश बचे लघुनाटिका रही। जिसमे बताया गया की भगवान ने हमे बहुत सी चीजे दी है लेकिन नन्हे बच्चों की हँसी अनमोल है क्यों की उसके बगैर सबकुछ सूना है। कार्यक्रम में मुख्यातिथि ने कहा की नन्हे बच्चे अनमोल होते है और माता पिता को चाहिए की अपने बच्चों में अच्छी आदत डाले ताकि वह आगे चल कर अच्छे नगरिक बन सके। उन्होंने कहा की बच्चों की हँसी वास्तव में अनमोल होती है और ये सदा मुस्कुराती रहनी चाहिए। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने मुख्यातिथि का धन्यबाद किया।