रा0 व0 मा0 पाठशाला अन्नाडेल में एसजेवीएनएल के सौजन्य से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया, जिसमें विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर भौतिक परिवेश में स्वच्छता का महत्व विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 11 विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी निभाई। प्रतियोगिता में ऐंजल ठाकुर ने प्रथम, रिया चौहान ने द्वितीय और रचित डोगरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन विजेताओं को क्रमशः 2000, 1500 और 1000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
इस आयोजन में स्कूल की संरक्षिका ममता पॉल, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, शिमला, एसजेवीएनएल के उप-प्रबंधक नरेंद्र निऑबे, कनिष्ठ अधिकारी सपना कुमारी और ज़िला समन्वयक (पोषण अभियान) नीरज भारद्वाज भी उपस्थित रहे। स्कूल के प्रधानाचार्य अमीं चन्द किमटा ने सभी अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसके अतिरिक्त, सत्र 2024-25 की विद्यालय पुस्तिका “नवांकुर” के द्वितीय संस्करण का विमोचन भी ज़िला कार्यक्रम अधिकारी ममता पॉल द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को शारीरिक और मानसिक स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी और बताया कि बच्चों के लिए समाज में फैली बुराईयों जैसे यौन शोषण, मानसिक उत्पीड़न, पोर्नोग्राफी और साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूकता आवश्यक है। उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 के महत्व पर भी चर्चा की, जो बच्चों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।