राजेश शर्मा, कीकली रिपोर्टर, 27 दिसम्बर, 2016, शिमला
प्लसवन की छात्राओं ने अपने सीनियरों को दी विदाई; मोनिका शर्मा मिस एसडी व मेहुल नाहर बने मिस्टर एसडी
राजधानी शिमला के अनाजमंडी में स्थित सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिमला में मंगलवार को फेयरवेल का आयोजन किया गया। इस दौरान प्लस वन के छात्रों ने जमा दो के छात्रों को लिए विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस समारोह में छात्रों ने विभिन्न प्रस्तुतियों से समां बांधा। इस विदाई समारोह की आगाज विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय सिंह ठाकुर, उप प्रधानाचार्य मंजू पंडित और जुनियर सेक्शन की इंचार्ज द्वारा दी प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इसके बाद छात्रों ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दे कर कार्यक्रम की शुरूआत की इसमें अंकिता ठाकुर ने अपनी प्रस्तुति दे कर दर्शकों का मनोरंजन किया। वही जमा एक की छात्राओं ने गल बन गई, नच ले नच ले मेरे यार तू नचले पर नृत्य की प्रस्तुतियां दी। इसमें अंकिता, कौशली, दीपिका, आंचल और दीक्षित ने प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में जमा एक कॉमर्स संकाय और जमा एक आट्र्स के छात्रों ने एक साथ मिलकर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र रही जमा दो के लिए मॉडलिंग का आयोजन रहा। इस दौरान स्कूल की जमा दो की छात्राओं और छात्रों ने रैम्प पर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। हॉल में बैठे सभी छात्रों ने भी स्टेज पर प्रस्तुति देने वाले सभी छात्रों का तालियों से मनोबल बढ़ाया।
छात्राओं और छात्रों के लिए मॉडलिंग में अलग-अलग राउंड का आयोजन किया गया। अलग राउंड में इंट्रोडक्शन राउंड, मॉडलिंग के साथ-साथ अपने प्रतिभा मंच पर दिखाने का अवसर भी दिया गया। मिस्टर और मिस एसडी का चयन प्रतियोगिता के आधार पर किया। कार्यक्रम में मोनिका शर्मा को मिस एसडी चुना गया। तो वही मेहुल नावर को मिस्टर एसडी चुना गया। इसके अलावा रोहित जसवाल और हीना ठाकुर को फस्र्ट रनरअप और तरूण किशोर और समृति को सेकिंड रनरअप चुना गया। सभी छात्रों ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। स्कूल के प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर जमा दो के छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।