राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 5 जुलाई, 2016, शिमला
अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता का समापन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुई स्कूल में मंगलवार को हुआ। इस मौके पर कुई ग्राम पंचायत के प्रधान व पूर्व एस.पी कुल्लू सुरेंद्र वर्मा बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। इस दौरान उनके साथ प्रधानार्य रमेश चौधरी, एसएमसी प्रधान रमेश चौहान, उप प्रधान देश राज शर्मा, भमनोली ग्राम पंचायत प्रधान संत राज सिंगटा, जगदीश शुक्ला भी मौजूद रहे।
इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में रोहडू खंड के 41 स्कूलों से 760 छात्र एंव छात्रा खिलाडिय़ों ने भाग लिया, जिसमें छात्र वर्ग में गलोरी इंटरनेश्नल पब्लिक स्कूल रोहडू (जिप्स)और छात्रा वर्ग में जीएसएसएस (गल्र्स) रोहडू को ओवर आंल चैंपियन चुना गया। गलोरी स्कूल ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्कूल के लिए आठ ट्राफी, 30 मोमेंटो हासिल किए। ग्राम पंचायत कुई के प्रधान सुरेंद्र वर्मा ने स्कूल को सफल आयोजन के लिए बधाई दी ओर अपनी ओर से 15 हजार रुपए भेंट किए।
इन स्कूलों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन छात्रा वर्ग में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबाल में जीएसएसएस गल्र्स रोहडू पहले, जिप्स दूसरे, कब्ड्डी में जीएसएसएस रूंडा प्रथम, जीएसएसएस मचोती दूसरें, खो-खो में जीएसएसएस गल्र्स रोहडू प्रथम, एपीएस रोहडू दूसरे, बैडमिंटन में जिप्स पहले, एपीएस दूसरे स्थान पर रहे। वहीं छात्र वर्ग में वालीबाल, कबड्डी, खो-खो और बैडमिंटन में गलोरी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल रोहडू पहले स्थान पर रहा। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत ग्रुप सांग, वन एक्ट प्ले और वोकल सोलो में भी गलोरी इंटरनेश्नल पब्लिक स्कूल ने बेहतर प्रदर्शन कर पहला स्थान अर्जित किया।
ये रहे प्रतियोगिता के श्रेष्ठ खिलाड़ी छात्र वर्ग में वॉलीबाल में जिप्स स्कूल के साहिल सोनी, कबड्डी में विनित, खो-खो में साहिल, बैडमिंटन में समकक्ष धौल्टा और छात्रा वर्ग में वालीबाल में जीएसएसएस रोहडू से वांशिका, कब्ड्डी में जीएमएस रूंडा से शीतल, खो-खो में जीएसएसएस(गल्र्स) रोहडू से सुनिता, बैडमिंटन में एपीएस से पाखी को टूनामेंट के बैस्ट प्लेयर चुने गए। इसके अलावा एथेलीट मीट के तहत जिप्स के दिवेश 100 मीटर रेस, दिवेश 200 मीटर, 400 मीटर में एपीएस के आयुश नेगी, शाट पुट में जिप्स के शिवांशडिस्कल में पार्थ धांटा, लांग जंप में साहिल, हाई जंप में एपीएस से विक्रांत प्रथम रहे। वहीं जिप्स से दिवेश को एथलीट का बैस्ट प्लेयर का खिताब दिया गया।