राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 13 अक्टूबर, 2015, शिमला
जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में विद्यालय के 12वीं कक्षा के लगभग 90 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर कक्षा बाहरवीं के छात्र-छात्राओं के लिए ‘जनतंत्र में मतदाता एवं मतदान की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस शिविर के समन्वयकए विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक अमित कुमार थे। उन्होंने विद्यार्थियों को लोकतंत्र में चुनावों एवं वोट के महत्त्व के बारे में विस्तार से बताया द्य इस मौके पर विद्यालय के मराठी शिक्षक राजेश मोरे, भौतिकी शास्त्र शिक्षक दिनेश कुमार व अंग्रेजी शिक्षक नवांग ने भी छात्रों को मतदान के प्रति जागरूकता बरतने की प्रेरणा दी एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी का महत्व समझाया।
इस दौरान आयोजित निबंध प्रतियोगिता में कुमारी निधि चौहान, मास्टर अभय चन्दन और कुमारी पलक सिधु ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि नारा लेखन प्रतियोगिता में मास्टर सुलक्षण, मास्टर अंकुश, और मास्टर अनिकेत ने क्रमश: पहला, दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सुमन कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे।