डोडरा क्वार के बच्चे पहली बार अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में लेंगे भाग

0
202

इस वर्ष आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव में पहली बार जिला शिमला के दूरदराज स्थित जनजातीय क्षेत्र डोडरा क्वार के बच्चे टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता 2 जून से 4 जून 2025 तक इंदिरा गांधी खेल परिसर में आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 55 स्कूलों के छात्रछात्राएं भाग लेंगेजिनमें 35 सरकारी और 20 निजी स्कूल शामिल हैं।

हर स्कूल से 10 खिलाड़ी चयनित किए जाएंगे, जिनमें 50% लड़कियां और 50% लड़के होंगे। उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजेताओं और उपविजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र तथा वित्तीय सहायता दी जाएगी। साथ ही सभी प्रतिभागियों को टीशर्ट वितरित की जाएंगी।

विशेष बात यह है कि डोडरा क्वार क्षेत्र से पहली बार बच्चों को इस प्रतियोगिता में आमंत्रित किया गया है। उन्हें केवल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव की सांस्कृतिक संध्या का अनुभव भी कराया जाएगा।

बच्चों को नशे से दूर रहने और खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा खिलाड़ियों के ठहरने और उनके लिए पौष्टिक आहार की समुचित व्यवस्था की जाएगी।

प्रतियोगिता के दौरान सभी जिला स्तरीय अधिकारी खिलाड़ियों के साथ भोजन करेंगे, जिससे उन्हें बच्चों के साथ संवाद करने का अवसर मिलेगा। उपायुक्त स्वयं भी बच्चों के साथ भोजन करेंगे।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, एडीएम ज्योति राणा, एडीएम (कानून व्यवस्था) पंकज शर्मा, एसडीएम मंजीत शर्मा, एसडीएम मंजीत शर्मा, जिला खेल अधिकारी राकेश धौता, कोच डॉ. रविंद्र बांश्टू और जिला टेबल टेनिस महासचिव अभय लखन पाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Daily News Bulletin

Previous article17 Years NCC Cadet Kritika Sharma Conquers Mount Everest
Next article₹415 Cr Nawa Solar Project Gets PM Modi’s Backing – SJVN Stock in Focus
Keekli Bureau
Dear Reader, we are dedicated to delivering unbiased, in-depth journalism that seeks the truth and amplifies voices often left unheard. To continue our mission, we need your support. Every contribution, no matter the amount, helps sustain our research, reporting and the impact we strive to make. Join us in safeguarding the integrity and transparency of independent journalism. Your support fosters a free press, diverse viewpoints and an informed democracy. Thank you for supporting independent journalism.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here