राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 14 नवंबर, 2015, शिमला
हिमाचल प्रदेश वोलंटरी हेल्थ एसोसिएशन द्वारा संचालित चाइल्डलाइन शिमला द्वारा 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस सप्ताह के आयोजन का मुख्य उदेश्य बाल अधिकार और बाल संरक्षण सहित चाइल्डलाइन, दस नो आठ के प्रति समाज के सभी वर्गो के सदस्य को जागरूक करना है और चाइल्डलाइन का मित्र बनाना है।
चाइल्डलाइन शिमला व महिला एंव बाल विकास आयोग द्वारा 14 नवम्बर को बाल दिवस, टूटी कंडी बाल आश्रम और सर्वोदय बाल आश्रम रोकवुड में बड़े उल्लास पूर्व से मनाया गया। इस कार्यक्रम के दोरान टूटी कंडी आश्रम में मुख्य अथिति के रूप में न्यायधीश माधवी सिंह उपस्थित रहे और डीसीपीयू से प्रताप सिंह सीडब्ल्यूसी से बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एडब्ल्यू खान साहब और मेम्बर सुभाष वर्मा, रोनम कोशिक और स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर भी उपस्थित रहे। सर्वोदय बाल आश्रम रोकवुड में मुख्य अथिति के रूप में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश तोमर उपस्थित रहे और बाल कल्याण समिति के मेम्बर मंजू सागर भी इस दौरान मौजूद। चाइल्डलाइन शिमला के टीम सदस्य व आश्रम के सभी सदस्य व बच्चे भी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के दोरान टूटी कंडी बाल आश्रम में माधवी सिंह द्वारा सभी बच्चो को कानून से सम्बन्धित बाल अधिकार व कानून प्रक्रिया के बारे में जानकरी दी गई। इस अवसर पर प्रताप सिंह द्वारा बच्चों को बालदिवस के बारे में व पंडित जवाहरलाल नेहरु के बारे में बताया गया और उन्हें प्रेरणा दी कि वह भी पंडित जवाहरलाल नेहरु की तरह महान व्यक्ति बने। बाल कल्याण समिति द्वारा भी बच्चो को बाल अधिकार और बाल संरक्षण के बारे में जानकरी दी गई द्य वंहा पर उपस्तिथ डॉक्टर द्वारा सभी बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
सर्वोदय बाल आश्रम रोकवुड में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश तोमर द्वारा बच्चों को बालदिवस व बाल अधिकार और बाल संरक्षण के बारे में जानकरी दी गई। सर्वोदय बाल आश्रम रोकवुड के बच्चो द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम और चाचा नेहरु जी के जीवन के बारे में बताया गया व बच्चो द्वारा नेहरु जी के जीवन से कुछ प्रेरणा ली गई। टूटी कंडी बाल आश्रम और सर्वोदय बाल आश्रम रोकवुड में स्वच्छता और टूटी कंडी बाल आश्रम में नशे के प्रभाव के उपर कला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमे सभी बच्चो ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दोरान बच्चो को मुख्य अथिति के द्वारा ईनाम भी दिए गये।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर टूटी कंडी बाल आश्रम के अधीक्षक और सर्वोदय बाल आश्रम रोकवुड के प्रतिनिधि द्वारा सभी उपस्थित लोगों का धन्यावाद किया।