राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 23 अगस्त, 2017, शिमला
राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर की छात्राओं ने कनलोग व शिवपुरी के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया। स्कूल की 20 एनएसएस छात्राओं ने एनएसएस प्रभारी ममता हांडा व कंचन शर्मा की अगुवाई में गोद लिया गांव कनलोग-शिवपुरी रास्ते में सफाई की। एनएसएस प्रभारी ममता ने कहा कि एनएसएस यूनिट ने ने कनलोग-शिवपुरी गांव को गोद लिया है। इसलिए हमारी यूनिट हर वर्ष यहां के क्षेत्र की सफाई की जाती है। छात्राओं ने रास्ते मेंं उगे भांग के पौधों व अन्य झाडिय़ों को उखाड़कर साफ किया तथा वहां के लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया।