राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 5 जुलाई, 2016, शिमला
मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित व केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद्, नई दिल्ली से सम्बद्ध जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग (शिमला) में वर्ष 2017-18 के लिये कक्षा 6 में प्रवेश हेतु योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र 16 सितम्बर 2016 तक आमंत्रित किये जाते हैं | आवेदन पत्र प्रत्येक खंड बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालयों से या प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग (शिमला) से निःशुल्क प्राप्त किये सकते हैं |
योग्यता:- जो छात्र / छात्रा शिमला जिले के निवासी हों तथा जिले के किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में सत्र 2016-17 में कक्षा 5 में अध्ययनरत हों एवं उनकी जन्मतिथि 01.05.2004 से 30.04.2008 के मध्य हो | निर्धारित आयु सीमा के अभ्यर्थी जिन्होंने कक्षा 5 की परीक्षा सर्व शिक्षा अभियान अथवा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयीय संस्थान से उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी इस परीक्षा में बैठ सकते हैं | विशेषताएं:- बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की शिक्षा, कंप्यूटर शिक्षा, खेल – कूद, छात्रावास, पुस्तकें स्टेशनरी, यूनिफार्म, दैनिक प्रयोग सामग्री आदि मुफ़्त | किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिये प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग (शिमला) के कार्यालय से संपर्क करें या दूरभाष न. 01783-238248 पर भी संपर्क किया जा सकता है |