राजेश शर्मा, कीकली रिपोर्टर, 6 जनवरी, 2016, शिमला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मैट्रिक, जमा दो श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों तथा निजी परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट, अंक सुधार और अतिरिक्त विषयों की वार्षिक परीक्षाओं का शैडयूल जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होगी। बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के तहत परीक्षाएं प्रातकालीन सत्र में ही होगी। शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि मैट्रिक, जमा दो श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों तथा निजी परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट, अंकर सुधार तथा अतिरिक्त विषयों की वार्षिक परीक्षाएं मार्च में संचालित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि मैट्रिक परीक्षाएं 4 मार्च से 17 मार्च तक होंगी। साथ ही जमा दो की परीक्षाएं 3 मार्च से 28 मार्च तक होगी। यह परीक्षाएं प्रातकालीन सत्र में 8.45 से 12 बजे तक ली जाएंगी।