राजेश शर्मा, कीकली रिपोर्टर, 13 अक्टूबर, 2016, शिमला
स्कूली बच्चों को दी डाक व्यवस्था के बारे जानकारी; स्कूलों में फिलेटली पर कार्यशालाएं देने का दिया सुझाव
राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत गुरूवार को शिमला डाक मण्डल में डाक व फिलेटली दिवस मनाया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लालपानी एवं डीएवी स्कूल लक्कड़ बाजार के छात्रों को शिमला जीपीओ का दौरा करवाकर डाक व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान मेजर डा. रितु कालरा एवं राजीव कुठियाला फिलेटलिस्टों ने बच्चों को फिलेटली के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उन्हें फिलेटली को हॉबी के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया।
मण्डल कार्यालय शिमला में दोपहर बाद शहर के सभी फिलेटलिस्टों की बैठक हुई, जिसमें प्रवर अधीक्षक डाकघर, शिमला मण्डल बिशन सिंह ने फिलेटली के विस्तार एवं प्रसार के लिए सुझाव मांगे। सभी फिलेटलिस्टों ने अपने-अपने सुझाव उनके समक्ष रखे विभाग को स्थानीय स्कूलों में फिलेटली के प्रसार के लिए कार्यशालाएं आयोजित करने का सुझाव प्रमुखता से दिया गया। इसके अलावा फिलेटलिस्टों ने एक फिलेटली क्लब बनाने का सुझाव दिया, जिसके लिए मिटिंग के लिए स्थान उपलब्ध करवाने का आग्रह भी किया। प्रवर अधीक्षक डाकघर शिमला मण्डल द्वारा स्थान उपलब्ध करवाने के लिए सहमति प्रदान की। इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी फिलेटलिस्टों को स्मृृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।