कीक्ली रिपोर्टर, 23 जुलाई, 2016, शिमला
रोटरी डिस्टिक्ट 3080 द्वारा चलाया गया सफाई अभियान वीनस ( वाश इन स्कूल ) आज रोटरी क्लब सोलन द्वारा हिमगिरि कल्याण आश्रम मे जागरूकता शिविर लगाया गया जिस मई बच्चों को डेली यूज़ किट (टूथ पेस्ट, ब्रश, नेल कट्टर, साबून , हैण्ड वाश ) आदि दिया गया इस के साथ बच्चों को स्टेशनरी व आश्रम को डस्टबिन वितरित किये हिमगिरि कल्याण आश्रम के संरक्षक कैलश सूद ने अथितियो का स्वगात किया और बताया की यह एक महत्वपूर्ण विषय है और हमारे बच्चों और छात्रों को इसकी जानकारी होना आवश्यक है इसी माध्यम से रोटरी क्लब सोलन ने आज हिमगिरि आश्रम के छात्रों को स्वच्छता के बारे जागरूक किया प्रोजेक्ट चेयरमैन सुरजीत कुमार भारती ने बताया स्वच्छता एक ऐसा कार्य नहीं है जो हमें दबाव में करना चाहिये। ये एक अच्छी आदत और स्वस्थ तरीका है हमारे अच्छे स्वस्थ जीवन के लिये। अच्छे स्वास्थ्य के लिये सभी प्रकार की स्वच्छता बहुत जरुरी है चाहे वो व्यक्तिगत हो, अपने आसपास की, पर्यावरण की, पालतु जानवरों की या काम करने की जगह (स्कूल, घर आदि) हो। हम सभी को निहायत जागरुक होना चाहिये कि कैसे अपने रोजमर्रा के जीवन में स्वच्छता को बनाये रखना है। अपनी आदत में साफ-सफाई को शामिल करना बहुत आसान है। हमें स्वच्छता से कभी समझौता नहीं करना चाहिये, ये जीवन में पानी और खाने की तरह ही आवश्यक है।
रोटरी क्लब के प्रधान वीरेंदर साहनी ने बताया स्वच्छता हमें मानसिक, शारीरिक, सामाजिक और बौद्धिक हर तरीके से स्वस्थ बनाता है अपने भविष्य को चमकदार और स्वस्थ बनाने के लिये हमें हमेशा खुद का और अपने आसपास के पर्यावरण का ख्याल रखना चाहिये। हमे साबुन से नहाना, नाखुनों को काटना, साफ और इस्त्री किये हुए कपड़े आदि कार्य रोज करना चाहिये। घर को कैसे स्वच्छ और शुद्ध बनाए ये हमें अपने माता-पिता से सीखना चाहिये। हमें अपने आसपास के वातावरण को साफ रखना चाहिये ताकि किसी प्रकार की बीमारी न फैले। कुछ खाने से पहले और खाने के बाद साबुन से हाथ धोना चाहिये। हमें पूरे दिन साफ और शुद्ध पानी पीना चाहिये, हमें बाहर के खाने से बचना चाहिये साथ ही ज्यादा मसालेदार और तैयार पेय पदार्थों से परहेज करना चाहिये।
इस मौके पर निहाल चंद, प्रांत सचिव हिमगिरि कल्याण आश्रम, रोटरी क्लब के सचिव मनीष तोमर, विजय दुग्गल, अनिल चौहान, भानु शर्मा, कृपाल राकेश प्रभाकर कँवर आदि मौजूद थे ।