राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लालपानी जिला शिमला में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस परेड शिविर- 2022 में शिविर के चौथे दिन संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा हिमाचल प्रदेश डॉक्टर हरीश अवस्थी द्वारा जहां शिविर का औचक निरीक्षण किया गया वहीं संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डॉ हरीश अवस्थी द्वारा शिविर की दिनचर्या, स्वयंसेवियों द्वारा कोविड नियमों का पालन एवं स्वयंसेवकों द्वारा की जा रही प्रत्येक गतिविधियों का जायजा लिया गया एवं हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर एवं मास्टर ट्रेनर्स के रूप में शिविर को संचालित करने में अपनी भूमिका निभाने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना जिला कांगड़ा समन्वयक शशि पाल राणा, जिला ऊना समन्वयक मुकेश सलारिया,जिला सोलन समन्वयक डी आर भट्टी, जिला सिरमौर समन्वयक राम भज शर्मा!
जिला कुल्लू समन्वयक नीलम वर्मा, कैंप कमांडर कुमारी आशा, जिला मंडी सह समन्वयक कुमारी ललिता तथा सह समन्वयक जिला मंडी सरोज गौतम के प्रयासों की संयुक्त निदेशक डॉ हरीश अवस्थी द्वारा भरपूर सराहना की गई! इस अवसर पर शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेवकों द्वारा विशिष्ट अतिथि को परेड की सलामी दी गई, राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर तथा उनकी संपूर्ण राष्ट्रीय सेवा योजना टीम द्वारा विशिष्ट अतिथि का स्वागत एवं सम्मान किया गया! विशिष्ट अतिथि के स्वागत में स्वयंसेवकों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें एकल गीत,एकल नृत्य,शिमला सिरमौर नाटी, मंडी तथा कुल्लू जिला की नाटी, कांगड़ा का धोबन नृत्य तथा ऊना का भांगड़ा आदि प्रस्तुत किए गए जिसकी विशिष्ट अतिथि द्वारा भरपूर प्रशंसा की गई! इस अवसर पर राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर शिविर में सेवाएं दे रहे सभी जिला समन्वयक, सह जिला समन्वयक, कैंप कमांडर तथा शिविर में भाग ले रहे सभी स्वयंसेवक मौजूद रहे!