कीक्ली रिपोर्टर, 17 मार्च, 2017, शिमला
शिक्षित महिला समाज में उचित व्यवस्था संचालन एवं दृढ़ता कायम करने के साथ-साथ सामाजिक उत्थान में भी अपना भरपूर योगदान प्रदान कर रही है। यह विचार आज शिक्षा, विधि एवं संसदीय मामले मंत्री सुरेश भारद्वाज ने राजकीय कन्या महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से स्त्री परिवार समाज व राष्ट्र का कल्याण करती है। उन्होंने कहा कि राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला प्रदेश के महत्वपूर्ण महाविद्यालयों में शामिल है। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज को सरकारी क्षेत्र में लाने का श्रेय भाजपा के तत्कालीन शिक्षा मंत्री स्व. दौलत राम चैहान को जाता है।
सह शिक्षा वाले इस कॉलेज को केवल छात्राओं के लिए प्रारम्भ करना स्व दौलत राम चैहान के प्रयासों से ही संभव हुआ था। उन्होंने कहा कि महिलाओं का हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है। आज शिक्षा प्राप्त कर महिलाएं विभिन्न क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। वर्तमान समाज में महिलाओं का शिक्षित होना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने बताया कि इस कॉलेज की छात्राएं आज देश ही नहीं विदेशों में भी उच्च पदों पर आसीन है, जो कि कॉलेज के साथ-साथ प्रदेश के लिए भी गौरव की बात है। उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने महाविद्यालय को 21 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने महाविद्यालय के नए भवन का निर्माण अतिशीघ्र पूरा हो, उसके लिए हर संभव सहायता व सहयोग प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. नवेन्दु शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा महाविद्यालय के संबंध में परिचय देते हुए महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों के तहत छात्राओं द्वारा किए गए उत्कृष्ठ कार्यों का वर्णन किया। उन्होंने वार्षिक प्रतिवेदन रिपोर्ट भी प्रस्तुत की।
कॉलेज की छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया I कार्यक्रम का संचालन डॉ. रीवा गुप्ता ने किया। इस अवसर पर महापौर नगर निगम, कुसुम सदरेट, उप महापौर राकेश शर्मा, पार्षद सत्या कौंडल, जुब्बल कोटखाई बीडीसी अध्यक्षा प्रज्जवल बुस्टा, नगर निगम पार्षद बृज सूद, तनुजा चैधरी, शिमला भाजपा महासचिव संजीव सूद, जिला सचिव राजेंद्र चैहान, वार्ड प्रेजिडेंट लक्ष्य ठाकुर, बजरंग दल शिमला अध्यक्ष नरेश टाश्टा, पूर्व पार्षद दिग्विजय चैहान, अध्यक्ष किसान मोर्चा संजीव चैहान, किसान मोचा प्रदेश सचिव सुशील चैहान, उपमंडलाधिकारी शिमला नीरज चांदला, विशेष कार्य अधिकारी डॉ. माम राज पुंडीर, उप निदेशक जिला सैनिक बोर्ड कर्नल पीएस अत्री, विभिन्न अन्य कॉलेजो के प्रधानाचार्य उपस्थित थे।