July 6, 2025

शिमला में रैडक्रॉस रन आयोजित

Date:

Share post:

कीक्ली रिपोर्टर, 8 मई, 2016, शिमला

RedCross.8.5-(11)अध्यक्षा, रैडक्रॉस सोसायटी, अस्पताल कल्याण शाखा, प्रतिभा सिंह ने युवाओं से रैडक्रॉस की गतिविधियों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया है। वह आज यहां जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित रैडक्रॉस ‘रन’ के विजेताओं को पुरस्कृत करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बोल रही थीं। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव नन्द लाल भी उपस्थित थे।

प्रतिभा सिंह ने युवाओं से नशा निवारण के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने का आह्वान करते हुए कहा कि नशीली दवाओं व नशे के प्रयोग से मानव का शरीर खोखला हो जाता है और इससे समाज पर भी विपरीत असर पड़ता है, इसलिए हम सभी का यह दायित्व है कि नशा रूपी बीमारी को समाज से खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि युवाओं को रैडक्रॉस की गतिविधियों में हिस्सा लेकर पीड़ित मानवता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। इससे न केवल जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सकती है, बल्कि इससे उन्हें सकारात्मक ऊर्जा के साथ जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलेगी।

RedCross.8.5-(6)उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। जिला शिमला में पिछले एक माह के भीतर रैडक्रॉस द्वारा तीन बड़े आयोजन किए गए हैं, जिससे मानव कल्याण की गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है। यह प्रयास किया जा रहा है कि हर जिला में रैडक्रॉस की गतिविधियां समयबद्ध आयोजित की जाएं और अधिक से अधिक लोगों को रैडक्रॉस के साथ जोड़ा जाए।

उन्होंने लोगों से पीड़ित मानवता की सेवा के लिए रैडक्रॉस को अधिक से अधिक दान करने की अपील करते हुए कहा कि उनके द्वारा प्रदान की गई धनराशि से जरूरतमंद एवं निर्धन रोगियों के कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार से मदद की जा जाती है।

RedCross.8.5-(2)प्रतिभा सिंह ने रैडक्रॉस रन में हिस्सा लेने वाले 64 वर्षीय चौधरी परमा राम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे बुद्धिजीवी और दानवीर व्यक्ति समाज के लिए प्रेरणा का स्त्रोत होते हैं। चौधरी परमा राम ने रैडक्रॉस रन में वरिष्ठ नागरिक आयु वर्ग में हिस्सा लिया और प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला मंडी की तहसील सुंदरनगर के गांव छावर के निवासी चौधरी परमा राम इससे पूर्व एक जरूरतमंद गरीब व्यक्ति को अपना गुर्दा भी दान दे चुके हैं और वह प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित होने वाली मैराथन में हिस्सा लेते हैं।

प्रतिभा सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए तथा युवाओं से ऐसे आयोजनों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। इससे पूर्व, प्रातः 7 बजे उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रैडक्रॉस रन को रवाना किया। पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर उन्होंने रैडक्रॉस गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी और लोगों से रैडक्रॉस क्लॉथ बैंक में अधिक से अधिक संख्या में वस्त्र दान करने का आग्रह किया।

रैडक्रॉस रन में वरिष्ठ नागरिक पुरूष वर्ग में प्रथम पुरस्कार मण्डी के चौधरी परमा राम, द्वितीय पुरस्कार शिमला के एन आर वर्मा और तृतीय पुरस्कार शिमला के शिव कुमार शर्मा ने प्राप्त किया। वरिष्ठ नागरिक महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार में शिमला की नन्दरानी, द्वितीय पुरस्कार शिमला की डॉ. सुमन और तृतीय पुरस्कार शिमला की रमा गुप्ता ने प्राप्त किया।

वरिष्ठ नागरिक आयु वर्ग में प्रथम पुरस्कार 3000 रुपये नगद, द्वितीय पुरस्कार 2000 रुपये और तृतीय पुरस्कार 1000 रुपये के साथ ट्रॉफी भी प्रदान की गई।

14 वर्ष से अधिक पुरूष आयु वर्ग की दौड़ में प्रथम पुरस्कार कांगड़ा के सुनील, द्वितीय पुरस्कार कोटखाई के रजत और तृतीय पुरस्कार जोगिन्द्रनगर के गुलशन ने प्राप्त किया। इसी श्रेणी के महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार ऊना की गार्गी, जोगिन्द्रनगर की निशा और शिमला की नवेदिता ने प्राप्त किया। इस श्रेणी में प्रथम पुरस्कार 10 हजार रुपये नकद, द्वितीय पुरस्कार छह हजार रुपये नकद और तृतीय पुरस्कार चार हजार रुपये नकद और ट्रॉफी भी प्रदान की गई।

इस अवसर पर अध्यक्षा जिला परिषद शिमला धर्मिला हरनोट, उपायुक्त बिलासपुर मानसी सहाय ठाकुर, एडीसी शिमला डी के रतन, एएसपी भजन देव नेगी, एडीएम (कानून एवं व्यवस्था) जीसी नेगी, एडीएम आतिथ्य सुनील शर्मा, एसडीएम ज्ञान सागर नेगी, हेमिस नेगी, सहायक आयुक्त ईशा ठाकुर, डीआरओ गिरीश सकलानी, सीपीओ जितेंद्र ठाकुर, जिला खेल अधिकारी पृथ्वीराज भागचंटा, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Daily News Bulletin

Keekli Bureau
Keekli Bureau
Dear Reader, we are dedicated to delivering unbiased, in-depth journalism that seeks the truth and amplifies voices often left unheard. To continue our mission, we need your support. Every contribution, no matter the amount, helps sustain our research, reporting and the impact we strive to make. Join us in safeguarding the integrity and transparency of independent journalism. Your support fosters a free press, diverse viewpoints and an informed democracy. Thank you for supporting independent journalism.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Mandi Disaster Relief: 1317 Families Get Aid

In line with CM Sukhu’s directives, the Mandi district administration is actively carrying out relief and rescue operations...

CM: Mandi Returning to Normal, Rent Support Announced

CM Sukhu on Friday assured that the situation in the disaster-affected Seraj constituency of Mandi district, hit by...

शिमला में वन अधिकार अधिनियम पर कार्यशाला

वन क्षेत्रों में रहने वाले पात्र परिवारों को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी और लाभ सुनिश्चित करने के...

Raj Bhavan Marks Lord Ram Idol Anniversary

The first anniversary of the installation of the divine idol of Lord Shri Ram was celebrated with spiritual...