अंजू शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 30 जून, 2015, शिमला

हिमालयन पैरामाउंट पब्लिक स्कूल मल्याणा में मंगलवार को कराटे इंडिया बेल्ट टेस्ट में 17 बच्चे उत्तीर्ण हुए। इस ग्रेडिंग टेस्ट में आर्यन, पूरक, साक्षी, राजेश्वरी, इक्रा, को येलो बेल्ट, दीपेश, मंजीत, ऋषभ, सोनू, संजय, श्रव्य, आकांक्षा, को येलो वन, महक, आदर्श, शौर्य को ग्रीन बेल्ट, मुस्कान को ग्रीन वन व् साहिल भारद्वाज को येलो तवो बेल्ट मिली।

इस उपलक्ष्य पर शिजोन गोजुरयु कराटे इंडिया के सेक्रेटरी जनरल पी एस पंवार, कराटे इंस्ट्रक्टर नारायण चौहान, स्कूल के ब्लैक बेल्ट छात्र सिकंदर राणा, स्‍कूल के निदेशक हेमंत सिंह कँवर, स्कूल की संस्थापक चन्द्र कांता, स्कूल प्रिंसिपल विजय कुमार, शिक्षक प्रवीण कुमार भी उपस्थित थे।

इस मौके पर पी एस पंवार ने बच्चो को बधाई देते हुए उनके परिश्रम को सराहा। स्कूल की संस्थापक चन्द्र कांता ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्कूल के शिक्षकों एवं बच्चो के प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की। स्कूल के निदेशक हेमंत सिंह कँवर ने बताया की स्कूल में पिछले पांच वर्षों से कराटे चल रहा है तथा स्कूल के बच्चे हर वर्ष जिला और प्रदेश स्तर पर भाग ले रहे है और मेडल जीत कर स्कूल का नाम रोशन कर रहे है।

Previous articleRobert Louis Stevenson
Next articleGiacomo Leopardi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here