हिमाचलप्रदेश की नवगठित 14वीं विधानसभा के प्रथम सत्र में आप सभी माननीय सदस्यों का मैं हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ इस शुभ अवसर पर जनता का समर्थन प्राप्त करने तथा इस सम्माननीय सदन का सदस्य निर्वाचित होने पर मैं आपको समस्त प्रदेशवासियों की ओर से शुभकामनाएं देता हूँ। इस सत्र का आयोजन नववर्ष के प्रारम्भ में हो रहा है, इसलिए मैं आप सभी को तथा आपके माध्यम से प्रदेश के लोगों को सुखद एवं समृद्ध नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।
- हमारेप्रदेश के लोगों का लोकतंत्र के मूलभूत सिद्धान्तों में अटूट विश्वास है तथा समानता, ईमानदारी एवं कर्तव्य परायणता की भावना कूट-कूटकर भरी है हाल ही में सम्पन्न हुए विधान सभा चुनावों में यह देखा गया है कि प्रदेश के लोगों की चुनाव की स्वच्छ लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बढ़-चढ़ कर भाग लेकर अपनी सरकार बनाने में पूर्ण आस्था है। इस संवैधानिक प्रक्रिया में विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं का मतदान के प्रति उत्साह प्रशंसनीय रहा है। हमारी लोकतांत्रिक प्रणाली महान है जो हम सबके लिए गर्व की बात है।
मेरी सरकार भारतीय चुनाव आयोग को भी निष्पक्ष रूप से चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न करवाने के लिए धन्यवाद करती है प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया का शान्तिपूर्वक सम्पन्न होना प्रदेश की जनता की परिपक्व सोच दर्शाता है जिसके लिए मैं इस देवभूमि के लोगों को बधाई देता हूँ।
- प्रदेशवासियोंको इस सदन के माध्यम से मुझे यह बताने में हर्ष हो रहा है कि वर्तमान विधान सभा में कई युवा सदस्य चुनकर आए हैं और सरकार का नेतृत्व भी युवा मुख्य मन्त्री कर रहे हैं ऐतिहासिक रिज मैदान पर शपथ ग्रहण समारोह में कई गणमान्य अतिथियों ने प्रदेश का गौरव बढ़ाया।
जनता द्वारा दिए गए इस जनादेश सेे आप सभी पर अपने अपने क्षेत्र और इस प्रदेश के विकास की महत्त्वपूर्ण ज़िम्मेदारी है। मैं प्रदेशवासियों को विश्वास दिलाना चाहूँगा कि मेरी सरकार अपनी नीतियों की उपयोगी एवं रचनात्मक आलोचना के प्रति हमेशा सजग रहेगी। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी सदस्यगण इस माननीय सदन में चर्चाओं के दौरान अपना सार्थक योगदान देंगे। मैं यह भी आह्वान करना चाहूँगा कि प्रदेश के विकास के लिए सत्ता पक्ष एवं विपक्ष दोनों साथ-साथ एक सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े और अपना समय इस बात पर लगायें कि प्रदेश को आगे कैसे ले जाना है। जैसेकि यह चुनाव बेहद सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुए हैं, आगे भी प्रदेश हित में विचार किया जाये कि कैसे प्रदेश का प्रत्येक नागरिक सम्पन्न, सुशिक्षित, सुरक्षित, स्वस्थ, सुशासित और श्रेष्ठ बन सके। विपक्ष को चाहिए कि वो ऐसे ठोस व रचनात्मक सुझाव दें जिनसे सरकार को नीति निर्धारण में पूर्ण सहयोग मिले। प्रदेश में एक नई शुरूआत हुई है। मेरी सरकार का यह मत है कि यह सत्ता का नहीं बल्कि व्यवस्था का परिवर्तन है। मुझे विश्वास है कि इससे प्रदेश में आप सब के सहयोग से उन्नति और विकास का एक नया मार्ग प्रशस्त होगा।
- मेरी सरकार ने हाल ही में कार्यभार सम्भाला है परंतु इस कम अवधि में भी लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने और उन्हें स्वच्छ प्रशासन देने के उद्देश्य से ठोस कार्यवाही