लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के लिए खरीदी गई 35 बोलेरो कैंपर गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये सभी वाहन जेम (Government e-Marketplace) पोर्टल के माध्यम से मेसर्स महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड से खरीदे गए हैं।
मंत्री ने बताया कि इन वाहनों की मदद से विभागीय कार्यों में न केवल गति आएगी, बल्कि दूरदराज क्षेत्रों में निरीक्षण, निगरानी और आपदा प्रबंधन जैसे कार्य भी अधिक प्रभावी ढंग से किए जा सकेंगे। उन्होंने इसे विभाग की जमीनी पहुंच को मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम बताया।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अभियंताओं और निरीक्षण दलों को अब निर्माण स्थलों तक सरलता से पहुंचने की सुविधा मिलेगी, जिससे कार्यों की गुणवत्ता और निगरानी दोनों में सुधार होगा। उन्होंने यह भी बताया कि यह खरीद पारदर्शी और किफायती प्रक्रिया के तहत की गई है, जो सरकार के डिजिटल इंडिया और सुशासन के संकल्प को दर्शाती है।
इन बोलेरो कैंपर वाहनों का प्रयोग मुख्यतः निरीक्षण, निगरानी, निर्माण कार्यों की समीक्षा और आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए किया जाएगा। इससे विभाग को अपने कार्यक्षेत्र में अधिक सशक्त और सक्रिय बनने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, अभियंता, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।