पत्र सूचना कार्यालय (PIB), शिमला ने आज अपना 44वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की इस प्रमुख इकाई की स्थापना 1 अगस्त 1981 को मॉल रोड स्थित एक निजी परिसर ‘एलवियन कॉटेज’ में हुई थी। लगभग 25 वर्ष पूर्व यह कार्यालय अपने वर्तमान स्थान, सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ‘शिवालिक भवन’, में स्थानांतरित हुआ।
स्थापना के समय कार्यालय का नेतृत्व सहायक सूचना अधिकारी एम. आर. शर्मा ने किया था। उनके साथ सोहनलाल कश्यप, कपिलदेव शर्मा, निर्मला देवी, बलदेव शर्मा, पुरुषोत्तम राम, कृशनू राम शर्मा, जंगीराम और शिवराम जैसे समर्पित अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे, जिनकी मेहनत ने कार्यालय की नींव को मजबूत किया।
इस अवसर पर पीआईबी और केन्द्रीय संचार ब्यूरो, शिमला के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सहायक निदेशक संजीव शर्मा ने बताया कि पत्र सूचना कार्यालय भारत सरकार की नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करता है, जो सरकारी नीतियों, योजनाओं, पहलों और उपलब्धियों की जानकारी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से देशभर में पहुँचाने का कार्य करती है।
पीआईबी प्रेस विज्ञप्तियों, एक्सप्लेनर, फैक्टशीट, फीचर लेखों, फोटोग्राफ, वीडियो, इन्फोग्राफिक्स तथा सोशल मीडिया जैसे विभिन्न माध्यमों से संचार करता है। इसके अलावा, यह मीडियाकर्मियों को सरकार की नीतिगत पहलों से अवगत कराने के लिए संवाद कार्यक्रमों, प्रेस वार्ताओं, प्रेस ब्रीफिंग्स और केन्द्रीय मंत्रियों के दौरों की कवरेज जैसी गतिविधियाँ भी संचालित करता है।
44 वर्षों के इस यात्रा में पीआईबी शिमला ने सरकारी जनसंचार को मजबूती देने में एक अहम भूमिका निभाई है।
CM Reviews “The Last Drop”, Highlights State’s Climate Preparedness Efforts