5 और 15 साल की आयु पर बच्चों के आधार कार्ड अवश्य करें अपडेट- आदित्य नेगी

0
441

जिलावासी 5 और 15 साल की आयु पूर्ण करने के पश्चात अपने बच्चों का आधार कार्ड अवश्य https://uidai.gov.in/ अपडेट करें ताकि बच्चों को आधार कार्ड से संबंधित किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि उक्त आयु पूर्ण करने के पश्चात बच्चों का आधार यदि अपडेट न हो तो 7 और 17 वर्ष की आयु पर आधार निलंबित हो जाता है। इसलिए समय रहते सभी अभिभावक अपने बच्चों का आधार अपडेट अवश्य करवाएं। उन्होंने इस मौके पर अपील करते हुए कहा कि सभी लोग आधार के साथ अपने मोबाइल नंबर को जोड़ना भी सुनिश्चित करें ताकि वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) को लेकर किसी प्रकार की समस्या पेश न आए। मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने पर लोग स्वंय घर पर ही आधार कार्ड डाउनलोड करने जैसी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

बैठक में नए आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने के लिए नए केंद्रों की आवश्यकता पर चर्चा की गई। आधार कार्ड पर लोगों को जागरूक करने के लिए योजना बनाने पर विचार विमर्श किया गया। उपायुक्त ने आंगनबाड़ी आने वाले छात्रों के आधार नंबर बनाने को लेकर भी उचित दिशा निर्देश जारी करने की बात कही। यूआईडीएआई https://uidai.gov.in/ के अधिकारियों ने बैठक में जानकारी दी कि 14 जून तक लोग पीओआई (प्रूफ ऑफ आईडेंटिटी) और पीओओ (प्रूफ ऑफ एड्रेस) निशुल्क अपडेट कर सकते हैं। इसके पश्चात ऑफलाइन आधार केंद्रों में जाकर इसको अपडेट किया जा सकेगा। इसके अलावा उपायुक्त ने बैठक में विभिन्न संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी जारी किए। अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहे।

https://keekli.in/category/news/

Daily News Bulletin

Previous articleAward Of Appreciation For H.P RERA
Next articleमुख्यमंत्री ने ‘जोगिया’ का पोस्टर व टीज़र जारी किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here