November 23, 2025

पत्रकारों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन और चिकित्सा सहायता का आश्वासन

Date:

Share post:

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज भारतीय मीडिया पत्रकार संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति द्वारा ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की। अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि व्यवस्था तंत्र को सशक्त करने में पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। यह तंत्र सशक्त होने से ही हमारा प्रदेश और देश सशक्त होगा। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास और विकास में पत्रकारिता का विशेष योगदान रहा है। भारतीय लोकतंत्र के चार मजबूत स्तंभ है जिसमे न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका एवं मीडिया शामिल है।

न्यायपालिका, कार्यपालिका एवं विधायिका अपने अधीन हो रहे कार्यों की समीक्षा करता है लेकिन इन तीनों स्तंभों के कार्यों की समीक्षा सिर्फ मीडिया करती है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारे संविधान में जिन्हे जो जिम्मेदारी दी गई है पत्रकारिता जगत उस जिम्मेदारी को उन्हें अवगत करवाता रहता है। व्यवस्था तंत्र में खामियां और कमियों को पत्रकारिता ही उजागर करता रहता है। इस तंत्र में आलोचना आवश्यक है ताकि उन कमियों का विश्लेषण एवं मूल्यांकन कर बेहतर हो सके। कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि पत्रकार अपने जीवन काल में अधिकतर समय पत्रकारिता कर समाज सेवा करते रहते है। इस व्यवस्था तंत्र का दायित्व बनता है कि पत्रकारों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं चिकित्सा सहायता उपलब्ध हो।

उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री से बात की है और निकट भविष्य में इस संदर्भ में आवश्यक निर्णय होने की उम्मीद है। भारतीय मीडिया पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाला भास्कर ने कहा कि पत्रकारिता जगत की सेवा समाज में बहुत ही महत्वपूर्ण रही है जिसका अपना एक इतिहास है। उन्होंने कहा कि हर एक प्रदेश में पत्रकारों की अलग अलग समस्याएं है जिसको दूर करने की आवश्यकता है। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों की समस्याओं पर भी प्रकाश डाला। विहार राज्य अध्यक्ष ज्ञानेश्वर ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता जगत को संवैधानिक दर्जा प्राप्त हो ताकि पत्रकारिता के क्षेत्र में कोई हस्तक्षेप न हो। हिमाचल प्रदेश राज्य अध्यक्ष कामेश्वर शर्मा ने मुख्य अतिथि एवं विभिन्न राज्यों से आये पत्रकारों का स्वागत किया तथा प्रदेश में पत्रकारों की समस्याओं से अवगत करवाया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की विस्तृत भौगोलिक परिस्थितियों के चलते यहां पर पत्रकारों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने हरियाणा राज्य के तर्ज पर भी प्रदेश में पत्रकारों को पेंशन सुविधा मुहैया करवाने का आग्रह किया। राज्य सचिव उज्जवल शर्मा ने कहा कि पत्रकारों को एकजुट करने में संघ का अहम योगदान रहा है। समाज सेवा का मिशन लेकर एक पत्रकार कार्य करता है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने समाज सेवियों एवं पत्रकारों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव हरी किशन यादव, कोषाध्यक्ष रोहित शास्त्री, उपाध्यक्ष विनोद मेश्राम, राष्ट्रीय सचिव रोहिताश, हिमाचल प्रदेश राज्य उपाध्यक्ष रोहित शर्मा, कोषाध्यक्ष लकी वर्मा सहित देश तथा प्रदेश के मीडिया बंधु उपस्थित रहे।

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Union Minister Hails AcSIR as Innovation Hub

Addressing the 9th Convocation of the Academy of Scientific & Innovative Research (AcSIR), Union Minister of State (Independent...

This Day In History

1863: The Battle of Chattanooga commenced, marking a key engagement in the American Civil War. 1936: LIFE magazine released...

Today, Nov. 23, 2025 : National Espresso Day & National Cashew Day

Today is a day to celebrate some of life’s simple pleasures. National Espresso Day honors espresso, the concentrated...

Human Hope Foundation Celebrates Young Chess Stars

Human Hope Foundation, Shimla, recently organized the Hope Chess Championship, providing government school students a professional platform to...