July 24, 2025

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग का शत-प्रतिशत परिणाम | उपायुक्त अनुपम कश्यप ने दी बधाई

Date:

Share post:

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग के चेयरमैन एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग के सीबीएसई बोर्ड के जमा दो कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहने पर सराहना की। उपायुक्त ने पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग की प्रधानाचार्य संगीता शौणिक को शॉल एवं टॉपी पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ाई बेहतरीन है।

शिक्षक बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मुहैया करवाने का हर अथक प्रयास करते है। इसी वजह से आज स्कूल में वार्षिक परीक्षा के दौरान बच्चों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों ने बेहतर अंक हासिल किए है उन्होंने स्कूल के अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा देने का कार्य किया है। इसी प्रकार स्कूल के सभी बच्चों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूल में कौशल से जुड़े कार्यों पर प्राथमिकता दी जा रही है। बच्चें शिक्षा के साथ-साथ कौशल में भी निपुण बनते जा रहे हैं ताकि भविष्य में स्वरोजगार के साधनों को विकसित करने के अनेकों विचारों को धरातल पर लागू कर सके।

इन छात्रों ने किया उम्दा प्रदर्शन कक्षा बारह के तीनों संकाय में कुमारी मुस्कान (मानविकी) 96.6 प्रथम, मास्टर निखिल पांडे (विज्ञान) 96.2 द्वितीय तथा कुमारी उर्वशी (मानविकी) 95.2 तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार, कक्षा दसवीं में मास्टर ललित कुमार 94.8 प्रथम, कुमारी चंद्रप्रभा सिंह 93.8 द्वितीय, कुमारी कावञ्ज्ली 93 तृतीय स्थान पर रहे। कुल 3 विद्यार्थियों ने कक्षा बारह में कम्प्युटर साइन्स विषय में 100 अंक प्राप्त किए व कक्षा दसवीं व कक्षा बारह में 20 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में 99 अंक प्राप्त किए।

प्रधानाचार्य ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए दी बधाई विद्यालय की प्रधानाचार्य संगीता शौणिक ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह सफलता हमारे विद्यालय के समर्पित शिक्षकों और छात्रों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। हमारे छात्रों ने विभिन्न विषयों में उत्कृष्टता दिखाई है और विद्यालय का नाम रोशन किया है। हम अपने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और उन्हें आगे भी इसी तरह की सफलता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। विद्यालय परिवार की ओर से सभी सफल छात्रों और उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

ACS Seeks New Disaster Relief Norms for Himachal

In light of the rising frequency and severity of natural disasters in Himachal Pradesh, ACS (Revenue) K.K. Pant...

Central Team Probes Disaster Surge in Himachal

A high-level central team comprising experts from various scientific and academic institutions met with Himachal Pradesh Chief Secretary...

YMUN 2025: Himachal’s Largest MUN Held at AHS Boys

Auckland House School for Boys successfully hosted the Shimla Chapter of the Youths Movement to Unite Nations (YMUN)...

President Murmu Advocates Smart, Sustainable Infrastructure

The probationers of the Indian Defence Estates Service (IDES), Military Engineer Services (MES), and Central Water Engineering Service...