HPBOSE Results 2025: मंडी के परवाड़ा स्कूल का 12वीं में 100% रिजल्ट, कुशुम बनीं टॉपर

0
296

शिक्षा खंड बगशेड के अंतर्गत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परवाड़ा ने HPBOSE 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत परिणाम हासिल किया है।

कक्षा 12वीं के कुल 16 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और सभी ने First Division में सफलता प्राप्त की, जिससे न केवल स्कूल बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है।

कुशुम बनीं टॉपर, भारती दूसरे स्थान पर

छात्रा कुशुम ने बोर्ड परीक्षा में 700 में से 438 अंक प्राप्त कर 88% स्कोर किया और विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया।
भारती ने 425 अंक प्राप्त करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इन विद्यार्थियों की सफलता ने परिजनों, शिक्षकों और पूरे क्षेत्र को गौरवांवित किया है।

दसवीं के टॉपर्स को भी किया गया सम्मानित

विद्यालय की 10वीं कक्षा का परिणाम भी 100% रहा। इस अवसर पर हिमानी को प्रथम, कोमल को द्वितीय और कल्पना को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर स्कूल प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।

शिक्षकों और अभिभावकों को मिली बधाई

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री तुला राम शर्मा, डॉ. मामराज पुंडीर, श्री शैर सिंह, श्री मुरारी लाल, श्री संजय शर्मा, हेमंत जी, श्रीमती ममता, श्रीमती लुद्रा, श्रीमती बंदना, श्रीमती तेंजेंद्र, विनय जी, कश्मीर, सहित सभी शिक्षकों और स्टाफ ने छात्रों की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया।

स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्षा श्रीमती हंसा ठाकुर व भावना ठाकुर ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि टीमवर्क, अनुशासन और बच्चों की कड़ी मेहनत का परिणाम है।

Daily News Bulletin

Previous articleFree Education for Needy Students in Himachal – Here’s How
Next articleSJVN Blends Fitness and Fiscal Responsibility on 38th Foundation Day

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here