सनरॉक प्ले स्कूल गुम्मा कोटखाई में पितृ दिवस (Father’s Day) का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर प्ले स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों, प्रधानाचार्या शैलजा अमरेईक और स्टाफ के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस बार पितृ दिवस का थीम “Save Girl Child” (बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ) रखा गया था।
कार्यक्रम की शुरुआत पिताओं का बच्चों और शिक्षिकाओं द्वारा आरती उतारकर स्वागत करके की गई। बच्चों ने अपने पिता को अपने हाथों से बनाए गए विशेष कार्ड उपहार स्वरूप देकर सभी को आश्चर्यचकित किया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और खूब मस्ती की।
प्रधानाचार्या शैलजा अमरेईक ने बच्चों को पितृ दिवस के महत्त्व और इतिहास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहला फादर्स डे 19 जून 1910 को मनाया गया था और पूरी दुनिया में जून माह के तीसरे रविवार को यह दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम में बच्चों ने मनोरंजक प्रस्तुतियां दीं, अभिभावकों और अतिथियों ने खूब आनंद लिया, और सभी पिताओं ने भी विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर उत्साहपूर्ण माहौल बनाया।
प्रधानाचार्या ने अपने संबोधन में सनरॉक प्ले स्कूल के शिक्षा के क्षेत्र में योगदान और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया। उन्होंने अभिभावकों का धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि सनरॉक प्ले स्कूल में प्री-नर्सरी, नर्सरी और केजी कक्षाओं के लिए 2025-26 सत्र में प्रवेश प्रक्रिया जारी है और क्रेच की सुविधा भी उपलब्ध है।