सनरॉक प्ले स्कूल (SunRock Play School), गुम्मा कोटखाई में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 को बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्ले स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों, प्रधानाचार्या शैलजा अमरेईक और समस्त स्टाफ सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानाचार्या शैलजा अमरेईक ने बच्चों को योग दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर वर्ष 21 जून को मनाया जाता है, जो वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है। योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि मानसिक संतुलन और दीर्घायु जीवन का भी मार्ग है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संयुक्त राष्ट्र में दिए गए ऐतिहासिक भाषण का भी उल्लेख किया, जिसमें योग को भारत की अमूल्य परंपरा बताया गया था।
इस अवसर पर बच्चों ने शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में विभिन्न योग आसनों का अभ्यास किया और योग के महत्व को आनंदपूर्वक समझा। कार्यक्रम का वातावरण पूर्णतः आनंदमय और प्रेरणादायक रहा।
प्रधानाचार्या शैलजा अमरेईक ने बताया कि सनरॉक प्ले स्कूल बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। समय-समय पर ऐसे आयोजन कर बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाता है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि स्कूल में प्री-नर्सरी, नर्सरी और के.जी. कक्षाओं में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है, साथ ही क्रेच की सुविधा भी उपलब्ध है।
यह आयोजन बच्चों के जीवन में स्वास्थ्य, अनुशासन और आत्मविकास की नींव रखने में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।