प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), हिमाचल प्रदेश, शिमला के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि हिमाचल प्रदेश सरकार के सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) खाताधारकों के लिए वर्ष 2024-25 की वार्षिक विवरणियाँ अब www.himkosh.nic.in पर उपलब्ध हैं। ये विवरणियाँ संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारियों (DDOs) द्वारा डाउनलोड की जा सकती हैं।
सभी DDOs को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की वार्षिक जीपीएफ विवरणियों में दर्शाए गए शेष (closing balance) को अपने वेतन बिल रजिस्टर में प्रविष्ट करें और कर्मचारियों को समय पर विवरणियाँ उपलब्ध करवाकर इसकी सूचना प्रधान महालेखाकार कार्यालय को दें।
प्रवक्ता ने यह भी बताया कि खाताधारक और संबंधित अधिकारी अपने-अपने विवरणों की जांच अवश्य करें। यदि किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो प्राप्ति की तिथि से तीन माह के भीतर शिकायत www.aghp.cag.gov.in वेबसाइट के “शिकायत एवं सुझाव” बॉक्स में दर्ज की जा सकती है। इसके अतिरिक्त, ईमेल द्वारा agaehimachalpradesh@cag.gov.in पर या पत्राचार के माध्यम से भी कार्यालय को सूचित किया जा सकता है।