सेब सीजन 2025–26 के दौरान माल ढुलाई दरों को लेकर कुमारसैन उपमंडल में नई अधिसूचना जारी की गई है। यह जानकारी उपमंडलाधिकारी (ना०) कुमारसैन मुकेश शर्मा ने दी। अधिसूचना में ट्रक, मिनी ट्रक, टाटा-407, आयशर और पिकअप जैसे वाहनों की फ्रेट दरें (freight rates) निर्धारित की गई हैं, ताकि बागवानों को माल परिवहन में पारदर्शिता और सुविधा मिल सके।
मुख्य दरें इस प्रकार हैं:
-
दिल्ली तक छह या अधिक टायर वाले ट्रकों के लिए
🔹 ₹1.00 प्रति किलोमीटर प्रति क्विंटल -
चंडीगढ़ तक टाटा-407 एवं आयशर (चार पहिया वाहन) के लिए
🔹 ₹1.60 प्रति किलोमीटर प्रति क्विंटल -
30 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर पिकअप वाहनों के लिए
🔹 ₹2.80 प्रति किलोमीटर प्रति क्विंटल -
स्थानीय लिंक रूट (30 किमी तक) पर पिकअप वाहनों के लिए
🔹 ₹3.40 प्रति किलोमीटर प्रति क्विंटल
उद्देश्य और प्रभाव
यह दरें बागवानों और ट्रांसपोर्टरों के बीच विवाद को रोकने, माल ढुलाई में पारदर्शिता सुनिश्चित करने तथा सीजन के दौरान व्यवस्थित परिवहन प्रणाली बनाए रखने के लिए तय की गई हैं। अधिसूचना का उद्देश्य सेब मंडियों और बाजारों तक उपज को समय पर पहुंचाना है।