August 11, 2025

डकैड़ में शैक्षिक संस्थान का शिलान्यास

Date:

Share post:

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पराली के डकैड़ में 17.51 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल मैनेजमेंट एंड ट्रेनिंग (SIEMAT), जुब्बल का शिलान्यास किया। इस स्वायत्त संस्थान में प्रति वर्ष 200 प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। यह संस्थान शैक्षिक नियोजन, प्रबंधन, अनुसंधान, प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगा।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि हिमाचल सरकार गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और यह संस्थान इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके निर्माण का टेंडर आबंटित हो चुका है और कार्य शीघ्र शुरू होगा। साथ ही, सरकार ने प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र के हजारों रिक्त पदों को भरने और युवाओं को विदेशों जैसे सिंगापुर व कंबोडिया में शिक्षा अनुभव हेतु भेजने जैसी कई पहलें की हैं। हाल ही में उन्होंने लेह-लद्दाख की यात्रा भी की, जहां उन्हें पर्यावरणविद और शिक्षाविद सोनम वांगचुक से मिलने का अवसर मिला।

रोहित ठाकुर ने डकैड़ के देवता साहिब शाड़ी बनाड़ महाराज जी के मंदिर में पूजा अर्चना की और रामपुरी जातर मेले के अंतिम दिन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मेले में स्थानीय लोगों ने पारंपरिक वाद्य व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उनका स्वागत किया। उन्होंने मेले के आयोजकों को 50,000 रुपये देने की भी घोषणा की। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी संस्कृति मेले-त्यौहारों में जीवित रहती है और इन्हें संरक्षित करना सभी की जिम्मेदारी है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि जुब्बल उनका गृह क्षेत्र है और यहां व्यापक विकास हुआ है। आईटीआई जुब्बल में 11 करोड़ के शहरी आजीविका केंद्र का निर्माण पूरा होने को है। रामपुरी मेला ग्राउंड तक सड़क के अलावा सलावकरा व नकटाड़ा मार्गों पर भी सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश आवास एवं शहरी विकास प्राधिकरण यशवंत छाजटा, हिमफेड निदेशक भीम सिंह झौटा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक कालटा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जोगिंदर चौहान सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

राज्य में स्किल डेवलपमेंट और स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देगी सरकार

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

जनहित योजनाओं में पारदर्शिता जरूरी: उपायुक्त

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने जिले के सभी खंड विकास अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में जनहित...

वोटर लिस्ट में गड़बड़ी पर भड़के अग्निहोत्री, बोले – सच से डर रही है सरकार

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्र सरकार पर लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने का गंभीर आरोप...

गेयटी थिएटर में “शोभला — हिमालय के रंग” चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ

हिमाचल राज्य संग्रहालय, शिमला द्वारा ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में "शोभला — हिमालय के रंग" विषय पर आधारित पांच...

CM Allocates ₹34 Crore for Medical Infrastructure at Chamiyana

Himachal Pradesh took a major leap forward in modern healthcare with the launch of its first robotic surgery...