पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को नि:शुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (न्यायालय) द्वारा “वीर सैनिक विधिक सहायता योजना 2025” के अंतर्गत आज सोलन में विधिक सेवा क्लिनिक का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्षगुरुहरि सिंह संकोकफिया, न्यायमूर्ति व कार्यकारी अध्यक्ष विनोद सिंह ठाकुर तथा अन्य माननीय न्यायधीशों की गरिमामयी उपस्थिति रही। क्लिनिक का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया गया।
क्लिनिक का उद्देश्य उन सेवारत व सेवानिवृत्त सैनिकों तथा उनके परिजनों को कानूनी सहायता प्रदान करना है, जो विभिन्न कानूनी मामलों में सहायता के पात्र हैं लेकिन संसाधनों या जानकारी की कमी के कारण न्याय प्राप्त नहीं कर पाते।
कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन नोअनंद कुमार शर्मा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संधीर सिंह सिंगटा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेश ओझा, तथा सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारी और स्थानीय पूर्व सैनिक भी उपस्थित रहे।
बताया गया कि यह विधिक सेवा क्लिनिक सैनिकों और उनके परिजनों को उचित कानूनी मार्गदर्शन, दस्तावेज़ी सहायता, और जरूरत पड़ने पर न्यायालयीन सहायता भी उपलब्ध कराएगा।
मतदान केन्द्रों पर आपत्तियाँ दर्ज कराने की अंतिम तिथि 18 अगस्त




