हिमाचल राज्य संग्रहालय, शिमला द्वारा ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में “शोभला — हिमालय के रंग” विषय पर आधारित पांच दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी एवं विक्रय का शुभारंभ आज अपराह्न 2 बजे किया गया। यह प्रदर्शनी 11 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक आम जनता के लिए खुली रहेगी।
प्रदर्शनी में देशभर से आए कलाकारों द्वारा एक्रेलिक माध्यम में कैनवास पर रचित कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गई हैं। इन चित्रों में हिमाचल की प्राकृतिक सुंदरता, हिमालय की सांस्कृतिक विरासत, लोक जीवन, और परंपराओं को बारीकी से उकेरा गया है। इसके अतिरिक्त, अमूर्त कला, लोक कला, और समकालीन विषयों पर आधारित पेंटिंग्स भी प्रदर्शनी में विशेष आकर्षण का केंद्र हैं।
प्रदर्शनी की सभी कलाकृतियाँ विक्रय हेतु उपलब्ध हैं, जिससे कला प्रेमी एवं संग्राहक इन बहुमूल्य चित्रों को अपने संग्रह का हिस्सा बना सकते हैं। यह पहल कलाकारों को एक मंच प्रदान करने के साथ-साथ लोक संस्कृति और कलात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने का एक प्रयास है।
हिमाचल राज्य संग्रहालय, शिमला वर्ष भर इस प्रकार की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित कर कला, इतिहास एवं संस्कृति में रुचि रखने वाले लोगों के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करता है। यह प्रदर्शनी न केवल कलाप्रेमियों और छात्रों के लिए, बल्कि आम दर्शकों के लिए भी हिमालय की आत्मा, रंगों और कथाओं के माध्यम से एक सजीव और समृद्ध अनुभव है।
शिमला में जोनल स्तरीय संत समागम में युवाओं ने बढ़चढ़ कर लिया भाग