राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डब्लू में नशा मुक्ति भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक कल्याण विभाग तथा ग्राम पंचायत बलोग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय में पेंटिंग, वाद-विवाद, 100 मीटर और 800 मीटर दौड़ सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विद्यार्थियों द्वारा नशा विरोधी संदेश पर आधारित एक लघु नाटक भी मंचित किया गया, जिसे दर्शकों ने सराहा।
कार्यक्रम में उपस्थित विषय विशेषज्ञों और अतिथियों ने समाज में नशे के बढ़ते प्रभावों पर चिंता जताते हुए युवाओं से इससे दूर रहने और दूसरों को भी जागरूक करने का आग्रह किया।
कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्गों में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। नाटक प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्थानीय प्रधान ओमप्रकाश, विद्यालय प्रधानाचार्या राशिमा सेन, ब्लैक ब्लैंकेट एनजीओ के संस्थापक दीपक सुंद्रियाल, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रानी, तहसील कल्याण अधिकारी सतीश शर्मा, पंचायत सचिव नरेश और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।