लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने रविवार को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के घढेरी पंचायत में राजीव गांधी वन संवर्धन योजना के अंतर्गत पौधारोपण किया। इस योजना के तहत पंचायत में कुल 1600 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित है। अब तक बसंतपुर खंड में इस योजना के माध्यम से 24,000 से अधिक पौधे रोपे जा चुके हैं।
मंत्री ने बताया कि योजना का उद्देश्य जन-सहभागिता के माध्यम से वनों के संरक्षण और संवर्धन को मजबूती देना है। पांच वर्षों में 100 करोड़ रुपये की लागत से योजना को राज्यभर में लागू किया जा रहा है। इसमें महिला मंडलों, युवक मंडलों, स्वयं सहायता समूहों और अन्य सामुदायिक संगठनों को सक्रिय रूप से जोड़ा गया है।
प्रत्येक समूह को 1 से 5 हेक्टेयर भूमि पर पौधारोपण और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके लिए 1.20 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर की सहायता राशि दी जा रही है। यदि 50% से अधिक पौधों का जीवन सुनिश्चित होता है, तो समूह को अतिरिक्त 1 लाख रुपये प्रोत्साहन स्वरूप दिए जाएंगे।
अपने शिमला ग्रामीण क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने धरोगड़ा में “मंत्री आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और अनेक समस्याओं का समाधान मौके पर किया। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों ने मंत्री का पारंपरिक शॉल और टोपी से स्वागत किया।
उन्होंने घोषणा की कि धरोगड़ा-दलोग़ घाटी सड़क निर्माण को निर्धारित समय में पूरा किया जाएगा, जिसके लिए 20 लाख रुपये अतिरिक्त जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कार्य में हो रही देरी को लेकर वन विभाग से विशेष बैठक की जाएगी।
मंत्री ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा शुरू की गई पंदोआ खड्ड से केल बागड़ी उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण कार्य पूर्णता के निकट है। यह योजना 6 पंचायतों को 24 घंटे पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करेगी।
धरोगड़ा पंचायत में 10 करोड़ रुपये के विकास कार्य लोक निर्माण विभाग के तहत चल रहे हैं। वहीं, विधायक निधि से अब तक 16 लाख रुपये दिए जा चुके हैं। गोलू-पलगेड और कंडा से लूहनू सड़कों पर भी तेजी से कार्य करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
मंत्री ने 23 अगस्त की रात को हिमरी गांव में एक स्थानीय कार्यकर्ता जिया लाल वर्मा के घर रात्रि ठहराव किया, जहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठकर विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि “अपने क्षेत्र के लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याएं बेहतर समझी जा सकती हैं। मंत्री आपके द्वार कार्यक्रम इसी उद्देश्य से चलाया जा रहा है।”
भराड़ा पंचायत में भी “मंत्री आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां उन्होंने घोषणा की कि पंचायत भवन निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। 35 लाख रुपये से दो पुलों का निर्माण भी यहां किया जाएगा।
ग्राम पंचायत बाग में मंत्री ने बताया कि 17 लाख रुपये की स्वीकृति उनके कार्यकाल में पंचायत को मिली है। उन्होंने 5 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि विधायक निधि से देने की घोषणा भी की।
इस दौरान हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक निदेशक हरि किशन हिमराल, खंड विकास अधिकारी स्पर्श शर्मा, अधिशासी अभियंता राजेश अग्रवाल, जिला परिषद सदस्य रीना कश्यप, तथा अनेक अन्य गणमान्य व्यक्ति और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।