हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही राज्यव्यापी सूचना एवं जनजागरूकता अभियान के तहत, सूचना एवं जन संपर्क विभाग के नाट्य दलों ने आज शिमला जिले की विभिन्न पंचायतों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से आम लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
विकास खंड जुब्बल की ग्राम पंचायत जय पीढ़ी माता (पुराना जुब्बल) और ग्राम पंचायत मढोल (मढोल-3) में स्वर साधना कला मंच के कलाकारों ने, जबकि दि बिगिनर्स ग्रुप के कलाकारों ने विकास खंड मशोबरा की ग्राम पंचायत कोलू जुब्बड (धागोगी) और ग्राम पंचायत बल्देयां में गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को अनुसूचित जाति कल्याण, नशा मुक्ति, और सरकारी डिजिटल माध्यमों जैसे हिम समाचार ऐप के बारे में जागरूक किया।
कलाकारों ने विशेष रूप से दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि ऐसे छात्र जिनकी विकलांगता 40% या उससे अधिक है और वे किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें ₹625 से ₹3750 तक तथा हॉस्टल में रहने पर ₹1875 से ₹5000 तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। योजना में अनुत्तीर्ण छात्रों को दोबारा लाभ देने और आय सीमा में छूट का प्रावधान भी शामिल है।
इसके साथ ही, प्रस्तुतियों के माध्यम से समाज में नशा उन्मूलन, सामाजिक जिम्मेदारी, और सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी संदेश दिए गए। कलाकारों ने आमजन से आग्रह किया कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और हिम समाचार ऐप के माध्यम से सरकारी सूचनाओं से जुड़े रहें।
इस अवसर पर विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान और उप-प्रधान, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण नागरिक मौजूद रहे, जिन्होंने इस प्रयास की सराहना की।