शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर जहां देशभर में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है, वहीं नादौन में चल रही इंटर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता में जोश और जज़्बे का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। यह प्रतियोगिता 24 सितंबर से 27 सितंबर तक आयोजित की गई, जिसमें कुल 64 कॉलेजों ने भाग लिया।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कोटशेरा कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। टीम के खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार खेल का प्रदर्शन किया और दर्शकों से खूब सराहना बटोरी।
कोटशेरा कॉलेज की प्लेइंग सेवन टीम के खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
-
रोहित
-
हर्षित
-
रिजुल
-
सौरव
-
अखिल
-
अनीश
-
नीतीश
कोटशेरा कॉलेज की इस उपलब्धि ने छात्रों और शिक्षकों में गर्व की भावना भर दी है। टीम के प्रदर्शन की सराहना पूरे कॉलेज में की जा रही है।