अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर शिमला जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा “समर्थ 2025” अभियान के अंतर्गत आज सुरक्षित निर्माण पद्धतियों पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन बचत भवन, शिमला में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा ने की।
प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण और सुरक्षित निर्माण तकनीकों पर आधारित नवोन्मेषी मॉडल प्रस्तुत किए। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में आपदा प्रबंधन, संरचनात्मक स्थिरता और सुरक्षा के प्रति व्यवहारिक समझ को बढ़ावा देना रहा।
एडीएम ज्योति राणा ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि सुरक्षित निर्माण न केवल जीवन और संपत्ति की रक्षा करता है, बल्कि समाज को आपदाओं के प्रति अधिक सजग और सक्षम बनाता है। उन्होंने “समर्थ 2025” जैसे अभियानों को आपदा पूर्व तैयारियों को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार रहे:
माध्यमिक स्तर:
-
प्रथम स्थान: आराधना पब्लिक स्कूल, रोहड़ू
-
द्वितीय स्थान: राजकीय (कन्या) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, पोर्टमोर
उच्चतर स्तर:
-
प्रथम स्थान: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, टिक्कर
-
द्वितीय स्थान: राजकीय (कन्या) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, लक्कड़ बाजार
-
तृतीय स्थान: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, जांगला
इसके अलावा पीएम श्री स्कूल माहोरी, सुन्नी और रोहड़ू की छात्राओं ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।