हिमाचल प्रदेश में अंडर‑11 और अंडर‑13 राज्यस्तरीय सब जूनियर बॉयज़ व गर्ल्स बैडमिंटन चैंपionship 12 से 14 अक्तूबर तक शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में आयोजित होगी। यह आयोजन हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन एवं शिमला जिला बैडमिंटन एसोसिएशन मिलकर कर रहे हैं।
शिमला जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्र शेखर तुर्की और महासचिव सुमित धौटा ने बताया कि प्रदेश के 12 जिलों से 200 से अधिक लड़के व लड़कियां इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। अंडर‑13 आयु वर्ग के खिलाड़ियों की रहने की व्यवस्था प्रतियोगिता के दौरान निशुल्क होगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और अंडर‑11 तथा अंडर‑13 दोनों वर्गों के मुकाबले एक साथ शुरू होंगे।