सावी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन समारोह हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाई विभाग के प्रदेश वाइस चेयरमैन विशाल चम्बियाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल चम्बियाल ने विजेता और उपविजेता टीमों को कुल 21,000 रुपये की पुरस्कार राशि वितरित की और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक फिटनेस के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि मानसिक और बौद्धिक विकास में भी सहायक हैं। खेलों के माध्यम से युवा ऊर्जा सकारात्मक दिशा में लगती है और नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहते हैं।
इस टूर्नामेंट का आयोजन द परिवर्तन फाउंडेशन, शिमला द्वारा किया गया, जिसमें शिमला फुटबॉल क्लब ने खिताब अपने नाम किया। चम्बियाल ने खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों से खेलों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया और बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है तथा खेल नीति और ढांचे को मजबूत करने के लिए कई पहल की जा रही हैं।
समारोह में खिलाड़ियों, कोचों और आयोजकों ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया। इस अवसर पर नशा निवारण बोर्ड के डिप्टी संयोजक संजय भारद्वाज, फुटबॉल एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष पृथ्वी सेन और सावी के परिवारजन भी मौजूद रहे, जिनके नाम पर यह मेमोरियल टूर्नामेंट आयोजित किया जाता है।





