पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, ठियोग में पीएम श्री कार्यक्रम के तहत एक विशेष जागरूकता और प्रोत्साहन सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वायुसेना स्टेशन अंबाला से आए तीन सम्मानित अधिकारी—सार्जेंट मदन लाल और कॉर्पोरल के.एस. प्रकाश एवं विकास मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्राचार्य रोशन लाल वर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सत्र छात्रों में रक्षा सेवाओं के प्रति जागरूकता और राष्ट्र सेवा के प्रति उत्साह उत्पन्न करते हैं।
अतिथि वक्ताओं ने भारतीय वायुसेना की संरचना, प्रशिक्षण प्रणाली, कार्यप्रणाली और देश की सुरक्षा में उसकी भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तकनीकी प्रगति के इस युग में वायुसेना तेजी से आधुनिक हो रही है और युवा पीढ़ी के लिए इसमें करियर बनाने के अनेक अवसर उपलब्ध हैं।
सार्जेंट मदन लाल ने भर्ती प्रक्रिया, आवश्यक पात्रताएँ, शारीरिक एवं मानसिक तैयारी और प्रशिक्षण के विभिन्न चरणों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत, अनुशासन और दृढ़ संकल्प से कोई भी युवा वायुसेना में शामिल हो सकता है।
कॉर्पोरल के.एस. प्रकाश ने तकनीकी शाखाओं और विमानन से जुड़े आधुनिक उपकरणों के संचालन की जानकारी साझा की। उन्होंने छात्रों को विज्ञान और गणित में मजबूत पकड़ बनाने और नवीनतम तकनीकों के प्रति उत्सुक रहने के लिए प्रेरित किया।
कॉर्पोरल विकास ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वायुसेना न केवल करियर है, बल्कि देश की सेवा करने का गौरवपूर्ण अवसर भी है। उन्होंने सुरक्षा, अनुशासन और टीमवर्क के महत्व को रेखांकित किया।
सत्र के दौरान छात्रों ने उत्सुकता के साथ सवाल पूछे, जिनके सरल, व्यावहारिक और प्रेरक उत्तर दिए गए। प्रश्नोत्तर सत्र ने छात्रों की वायुसेना करियर से जुड़ी शंकाओं को दूर करने में मदद की।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का धन्यवाद किया गया। छात्रों ने सत्र को ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायी और अपने भविष्य की दिशा तय करने में सहायक बताया।


