जुब्बल दौरा: भवन लोकार्पण और बेटियों का सम्मान

0
76

शिक्षा मंत्री आज अपने गृह विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल जुब्बल के दौरे पर रहे, जहाँ उन्होंने विभिन्न विकासात्मक और शैक्षणिक कार्यक्रमों में भाग लिया। दौरे की शुरुआत उन्होंने जुब्बल उपमंडल की सबसे बड़ी पंचायत बढ़ाल के अंतर्गत सरहाना गाँव में लगभग 13 लाख 50 हज़ार रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन की दूसरी मंज़िल के लोकार्पण से की।

इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरहाना गाँव ही नहीं, बल्कि पूरी बढ़ाल पंचायत से उनका भावनात्मक और पारिवारिक जुड़ाव है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों के कार्यकाल में पंचायत सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हुआ है और सभी गाँवों को पक्की सड़कों से जोड़ा गया है।

उन्होंने जानकारी दी कि 14 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से एक महत्वपूर्ण सिंचाई योजना से बढ़ाल पंचायत को जोड़ा जा रहा है, जिससे पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ किया जाएगा और पंचायत के निवासियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

इसके पश्चात शिक्षा मंत्री राजकीय चिकित्सालय जुब्बल पहुँचे, जहाँ उन्होंने अस्पताल की गतिविधियों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से संवाद करते हुए कहा कि सिविल अस्पताल जुब्बल को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में ईसीजी मशीन स्थापित की जा चुकी है तथा एक्स-रे मशीन को भी दुरुस्त कर दिया गया है। साथ ही सर्दियों के मौसम को देखते हुए मरीजों के लिए हीटर, कंबल और स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नर्सों एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरने का आश्वासन भी दिया।

दौरे के अंतिम चरण में शिक्षा मंत्री ठाकुर रामलाल स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जुब्बल पहुँचे, जहाँ उन्होंने ठाकुर रामलाल कन्या खेल छात्रावास की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया। उन्होंने चीन में आयोजित आईएसएफ अंडर-15 वर्ल्ड स्कूल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उन्होंने बताया कि यह खेल छात्रावास जिला शिमला का एक प्रमुख खेल प्रशिक्षण केंद्र है, जहाँ वर्तमान में 55 छात्राएँ वॉलीबॉल, कबड्डी और बैडमिंटन का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। वर्ष 2025 में 33 छात्राएँ राष्ट्रीय और 3 छात्राएँ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुई हैं।

शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि ठाकुर रामलाल स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुब्बल को अब सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हो चुकी है, जिससे क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को नई दिशा मिलेगी।

रोहित ठाकुर ने किया सरैन स्कूल भवन का उद्घाटन

Daily News Bulletin

Previous articleडा. संजय सूद ने लिया जाइका परियोजना का फीडबैक
Next articleIndustries Minister Drives Digital Outreach at HPKVIB Meeting