शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज कोटखाई उपमंडल के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते हुए अनेक विकास परियोजनाओं के उद्घाटन किए तथा निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।
अपने दौरे की शुरुआत में शिक्षा मंत्री ने 24 लाख रुपये की लागत से निर्मित ग्राम पंचायत बखोल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण से पंचायती राज संस्थाओं को अपने कार्यों के प्रभावी निष्पादन में सुविधा मिलेगी तथा विकास कार्यों को और अधिक गति प्राप्त होगी।
इसके उपरांत उन्होंने लगभग 1 करोड़ 83 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखोल के भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि उनके विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जो भविष्य में क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होंगे। शिक्षा मंत्री ने 15 लाख रुपये की लागत से नवीनीकृत राजकीय उच्च विद्यालय बखोल के भवन का भी निरीक्षण किया।
महासू स्कूल के अतिरिक्त भवन का उद्घाटन
अपने प्रवास के अंतिम चरण में शिक्षा मंत्री कोटखाई उपमंडल के महासू पहुंचे, जहां उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महासू के अतिरिक्त भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय के अतिरिक्त भवन के निर्माण एवं नवीनीकरण के लिए 1 करोड़ 78 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई थी, जिसके परिणामस्वरूप यह कार्य पूर्ण हुआ है।
रोहित ठाकुर ने कहा कि बलसन क्षेत्र, विशेषकर बखोल शिलागांव से उनका पारिवारिक एवं भावनात्मक संबंध रहा है, जो स्वर्गीय ठाकुर राम लाल के समय से चला आ रहा है। इसी दृष्टि से क्षेत्र की महत्वपूर्ण हुल्ली–महासू सड़क को 13 करोड़ रुपये की लागत से पक्का किया जा रहा है, जबकि कुफर–महासू सड़क का 12 करोड़ 76 लाख रुपये से स्तरोन्नयन कार्य भी प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त गुम्मा–बखोल उठाऊ सिंचाई परियोजना को 3 करोड़ 90 लाख रुपये की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजा गया है, जिस पर वित्तीय प्रावधान होते ही कार्य आरंभ किया जाएगा।
पिछले तीन वर्षों की उपलब्धियों का उल्लेख
शिक्षा मंत्री ने पिछले तीन वर्षों में प्रदेश भर में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह अवधि जनहित, पारदर्शिता और प्रणालीगत सुधारों की रही है। कांग्रेस सरकार ने युवाओं के सशक्तिकरण, कमजोर वर्गों की सुरक्षा और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान दी गई 10 गारंटियों में से 7 को पूरा किया जा चुका है। पहली कैबिनेट बैठक में ही 1,36,000 कर्मचारियों के लिए ओपीएस लागू कर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान की गई।
गुणात्मक शिक्षा पर सरकार का फोकस
रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है, जिसके परिणामस्वरूप राष्ट्रीय स्तर के सर्वेक्षण में हिमाचल प्रदेश की रैंकिंग 21वें स्थान से बढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंची है। सरकार ने 100 सरकारी स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू करने तथा 20 विधानसभा क्षेत्रों में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त कोटखाई में केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति भी प्राप्त हुई है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के अस्पतालों में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 3000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं जुब्बल–नावर–कोटखाई क्षेत्र में 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य प्रगति पर हैं। पिछले तीन वर्षों में 154 नई सड़कों की पासिंग की गई है। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई।


