दिनांक 26-01-2026 को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, लालपानी, शिमला के प्रांगण में राज्य स्तरीय एन.एस.एस. गणतंत्र दिवस परेड शिविर का भव्य समापन समारोह अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस दस दिवसीय शिविर में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 100 स्वयंसेवकों (50 छात्र एवं 50 छात्राएँ) ने भाग लिया।
समारोह के मुख्य अतिथि आशीष कोहली (आईएएस), निदेशक, स्कूल शिक्षा, हिमाचल प्रदेश रहे। मुख्य अतिथि का विद्यालय प्रशासन एवं एन.एस.एस. स्वयंसेवकों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
समारोह में स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने हिमाचल प्रदेश की समृद्ध लोक संस्कृति, पारंपरिक नृत्य एवं संगीत की मनमोहक झलक पेश की, जिसने उपस्थित अतिथियों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि कोहली ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवकों को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने युवाओं की ऊर्जा, अनुशासन और सेवा भावना की सराहना की और कहा कि देश निर्माण में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की भावना को सुदृढ़ करने में एन.एस.एस. जैसे संगठनों के योगदान पर विशेष बल दिया।
शिविर में शामिल 10 रिसोर्स पर्सन, गाइड अध्यापकगण, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पवन कुमार सोनी तथा अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि, अतिथिगण एवं सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर विद्यार्थियों में नेतृत्व, अनुशासन और राष्ट्रीय एकता की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।
समारोह के अंत में मुख्य अतिथि ने सभी स्वयंसेवकों को उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।


