राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 1 जुलाई, 2015, शिमला
जिला शिमला के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व मुख्याध्यापकों का एक दिन का ग्रुप लीडर कैंप राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी उप निदेशक शिक्षा शिमला (उच्च) श्याम सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस कैंप का आयोजन 7 जुलाई को सुबह 11 बजे दिनकर बुराथोकी शिक्षा निदेशक (उच्च शिक्षा) एवं राज्य मुख्य आयुक्त स्काउट्स एंड गाईडज हिमाचल प्रदेश की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने जिला के सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापकों से आह्वान किया है कि वे इस शिविर में अपनी उपस्थिति अवश्य सुनिश्चित करवाएं। इस दौरान विभिन्न विषयों पर स्कूल प्रबंधन पर आधारित गतिविधियों पर विचार विमर्श किया जाएगा। स्कूल में बेहतर शिक्षण माहौल तैयार करने के लिए इस तरह के आयोजन करवाना अति आवश्यक है। उन्होंने स्कूलों के सभी प्रमुखों से आग्रह किया है कि वे इस शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर इसका लाभ उठाएं।