राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 12 फरवरी, 2016, शिमला
मॉडर्न पब्लिक स्कूल की दसवीं क्लास की छात्रा श्रुति शर्मा को दिल्ली में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें 10 फरवरी को मानव संसाधन मंत्री स्मृति द्वारा दिल्ली में अतुल महेश्वरी छात्र वृति योजना के अंतर्गत प्रदान किया गया है। श्रुति ने इस प्रतियोगिता में उत्तर भारत के 6 राज्यों के 38 छात्रों में अपना स्थान दर्ज करवाया है।
स्कूल प्रबंधन व उनके अभिभावक श्रुति की इस उपलब्धि पर खासे उत्साहित है। उनका कहना है कि श्रुति ने न केवल स्कूल का बल्कि ठियोग क्षेत्र का नाम भी रौशन किया है। श्रुति को इस छात्रवृति प्रतियोगिता जीतने पर 30000 रूपए की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया है। श्रुति शर्मा गलू निवासी महेश शर्मा की बेटी है। उनकी तीन बेटियां हैं और वह पेशे से किसान है। स्कूल की प्रधानचार्या संतोष खाची, प्रबंधक रमेश खाची, सभी अध्यापक वर्ग ने श्रुति और उनके परिजनों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। उन्होंने सभी बच्चों से आह्वान किया है कि सभी श्रुति से प्रेरणा लेकर अपने आपको प्रोत्साहित करें।